विज्ञान प्रदर्शनी में मुरहू के कस्तूरबा स्कूल को मिला पहला स्थान

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय खूंटी में गुरुवार को राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विज्ञान प्रदर्शनी और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 5:48 PM

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी और क्विज प्रतियोगिता

प्रतिनिधि, खूंटी

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय खूंटी में गुरुवार को राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विज्ञान प्रदर्शनी और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील, एडीपीओ प्रदीप कुमार रवानी और एपीओ लालीमा ज्योत्सना लकड़ा ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. डीएसई ने कहा कि विद्यार्थी मेहनत के साथ पढ़ाई करें और जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को हासिल करें. सफलता के लिए परिश्रम ही सबसे बड़ी पूंजी है. प्रदर्शनी में जिले के सभी प्रखंडों के स्कूलों ने स्टॉल लगाया था. विद्यार्थियों ने प्रदर्शन के माध्यम से अपने वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित किया. प्रदर्शनी में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मुरहू प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खूंटी द्वितीय और संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय तोरपा और आरसी मध्य विद्यालय पिडुल तृतीय रहे. इसके बाद क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें तोरपा प्रखंड के छात्र प्रथम रहे.

मुरहू के द्वितीय और खूंटी प्रखंड के विद्यार्थी तृतीय स्थान पर रहे. जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पॉल चौधरी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. विज्ञान प्रदर्शनी में शिक्षिका ज्योति हेमरोम और ज्योति कुमारी व क्विज प्रतियोगिता में अवधेश कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभायी. इस अवसर पर अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार, बीपीओ रंजीता बाखला, ग्रेस हंस, नागेंद्र कुमार, विवेक कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version