बच्चों ने सीखी तीरंदाजी और राइफल शूटिंग
वीर बिरसा तीरंदाजी अकादमी और खूंटी राइफल शूटिंग क्लब ने किया आयोजन
प्रतिनिधि, खूंटी वीर बिरसा तीरंदाजी अकादमी और खूंटी राइफल शूटिंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आठ दिवसीय समर कैंप का रविवार को समापन हो गया. शिविर में शामिल बच्चों को तीरंदाजी और राइफल शूटिंग सिखायी गयी. वहीं उनके बीच योग, एरोबिक्स, जूंबा डांस, लूडो सहित कई खेल का आयोजन किया गया. बच्चों ने स्विमिंग पूल का भी आनंद उठाया. समर कैंप में बच्चों ने खूब धमाल मचाया. रविवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि एसडीओ अनिकेत सचान ने सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने समर कैंप के दौरान बिताये गये समय के बारे में बच्चों से जानकारी ली. कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे आयोजन में हिस्सा लेने से बच्चों का चहुंमुखी विकास होता है. ऐसी गतिविधियों से विद्यार्थियों के प्रतिभा में निखार आता है और उनकी मानसिक व बौद्धिक क्षमता का विकास भी होता है. उन्होंने वीर बिरसा तीरंदाजी अकादमी और खूंटी राइफल शूटिंग क्लब को ऐसे आयोजन करते रहने को कहा. उन्होंने समर कैंप को और भी रोचक एवं एडवेंचर बनाने के लिए कई टिप्स भी दिये. मौके पर एनआइएस कोच बसंत कुमार, एनआइएस कोच अनुज कुमार, विपुल जायसवाल, चंदन कुमार, रंजन कुमार, अर्जुन गंझू, सैयद अंसुब अयूब सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है