ज्ञान केंद्र में बच्चों का होगा ज्ञानवर्धन : बीडीओ

बीडीओ ने ज्ञान केंद्र का उदघाटन किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 12:12 AM

प्रतिनिधि, तोरपा बारकुली पंचायत में बीडीओ कुमुद झा ने मंगलवार को ज्ञान केंद्र का उदघाटन किया. उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के लिए रखे गये कंप्यूटर, स्मार्ट टीवी आदि को देखा. इसके रख-रखाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बीडीओ ने कहा की ज्ञान केंद्र बच्चों का शैक्षणिक ज्ञान बढ़ाने में सहायक होगा. यह पंचायत के बच्चों के लिए एक अवसर है. बच्चे इसका भरपूर लाभ उठायें. यहां पढ़ाई करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा. मौके पर बारकुली पंचायत की मुखिया प्रतिमा तिरु, बीपीओ मोनल आदि उपस्थित थे. क्या है ज्ञान केंद्र : ज्ञान केंद्र का संचालन ग्राम पंचायत करेगी. ग्रामीण बच्चों में शिक्षा का स्तर उठाने तथा उनके ज्ञानवर्धन के लिए पंचायत में ज्ञान केंद्र खोले गये हैं. यहां पर बच्चों के पढ़ने के लिए पाठ्यक्रम के साथ साथ सामान्य ज्ञान से संबंधित पुस्तकें रखी गयी हैं. जिसका प्रयोग पंचायत के बच्चे कर सकेंगे. केंद्र में कंप्यूटर सेट तथा स्मार्ट टीवी भी रखे गये हैं. इसका उपयोग बच्चे कंप्यूटर सीखने तथा अपने तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने में करेंगे. यू ट्यूब के सहारे भी बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं. पंचायत में संचालित प्रज्ञा केंद्र के संचालक बच्चों को कंप्यूटर की पढ़ाई में मदद करेंगे. सात पंचायतों में ज्ञान केंद्र स्थापित : बीडीओ ने बताया कि तोरपा प्रखंड के सात पंचायतों में ज्ञान केंद्र स्थापित किया गया है. बारकुली पंचायत, मरचा, उड़ीकेल, दियांकेल, कमड़ा, सोंदारी तथा हुसीर पंचायतों में ज्ञान केंद्र स्थापित किया गया है. इसका उदघाटन भी जल्द किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version