खूंटी में 61 मसीही विश्वासियों ने लिया दृढ़ीकरण संस्कार

ख्रीस्त मंगल टुटी ने कहा कि सभी विश्वासी भाई बहनों ने अब मसीह में नया जीवन ग्रहण किया है. इसलिए अब पुराने चाल-चलन को छोड़कर जरुरत है यीशु मसीह के दृढ़ विश्वास के साथ आगे बढ़े.

By Sameer Oraon | May 19, 2024 8:07 PM

खूंटी : खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के जीईएल चर्च चियूर पादरीपन में रविवार को दृढ़ीकरण संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 12 मंडली के 61 मसीही विश्वासियों का दृढ़ीकरण संस्कार कराया गया. इस मौके पर जीईएल चर्च उतरी पश्चिमी के डायोसिस माननीय विशप ख्रीस्त लोलाट मिंज ने अपने संबोधन में कहा कि मसीह में दृढ़ विश्वास रखने के लिए दृढ़ीकरण लेने की अति आवश्यकता है. गोस्सनर कलीसिया में प्रभु यीशु मसीह के जी उठने से 50 वां दिन में पवित्र आत्मा का आगमन होता है.

Also Read: खूंटी से दो करोड़ से अधिक का डोडा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

विश्वासी भाई बहनों ने किया है मसीह में नया जीवन ग्रहण

चियुर पादरीपन के चेयरमैन पादरी ख्रीस्त मंगल टुटी ने कहा कि सभी विश्वासी भाई बहनों ने अब मसीह में नया जीवन ग्रहण किया है. इसलिए अब पुराने चाल-चलन को छोड़कर जरुरत है यीशु मसीह के दृढ़ विश्वास के साथ आगे बढ़े. अब आपको कलीसिया का भार अपने ऊपर लेना है. दृढ़ीकरण संस्कार को सफल बनाने में कांडी दत्त, दीपिका कुला, सचिव सलीम बाखला, कोषाध्यक्ष सिलास तोपनो, प्रचारक रूपुस बालमुचू, पादरी सुभाष, पादरी कुलन संगा, स्कूल सभापति फ्रेंकलिन धान के अलावे भारी संख्या 12 मंडली के विश्वासी भाई बहन मौजूद रहे.

Also Read: Lok Sabha Election 2024: खूंटी लोकसभा सीट पर हुई बंपर वोटिंग, 65.82 फीसदी हुआ मतदान

Next Article

Exit mobile version