25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत जोसेफ इंटर कॉलेज में मना क्रिसमस गैदरिंग

संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, तोरपा : संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. फादर फ्रांसिस केरकेट्टा की अगुवाई में पवित्र मिस्सा की गयी. मिस्सा के बाद कॉलेज परिसर में कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि विधायक सुदीप गुड़िया, एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, प्रभारी प्राचार्य फादर तेज कुमार लिंडा आदि ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. इसके बाद कॉलेज के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. छात्र-छात्राओं ने प्रभु यीशु के जन्म की झांकी भी प्रस्तुत किये.

अनुशासित रहें विद्यार्थी : विधायक

कार्यक्रम में विधायक सुदीप गुड़िया ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी. कहा कि यह पर्व प्रेम, शांति व आपसी भाईचारा का है. कहा कि संत जोसेफ इंटर कॉलेज क्षेत्र में शिक्षा का दीप जला रहा है. कॉलेज में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी मिलता है. कॉलेज अपने अनुशासन के लिए भी जाना जाता है. जीवन में सफलता के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार व अनुशासन का होना जरूरी है.

विद्यार्थी पढ़ाई पर फोकस करें : एसडीपीओ

एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कहा कि विद्यार्थी मन लगाकर ईमानदारी से पढ़ाई करें, सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने विद्यार्थियों को बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने तथा गति पर नियंत्रण रखकर वाहन चलाने को कहा. कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रो थॉमस आइंद ने किया. संचालन रीना कुमारी, फूलो भेंगरा तथा आभा धान ने किया. धन्यवाद ज्ञापन फादर तेज कुमार लिंडा ने किया. मौके पर फादर बलधीर बारल, तेज कुमार लिंडा, जेम्स धाम, थॉमस आइंद, अजीत कोनगाडी, अनिल कुमार सिन्हा, ममता वर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें