विद्यालयों में क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया

प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 4:59 PM

प्रतिनिधि, तोरपा : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. विद्या विहार पब्लिक स्कूल तोरपा में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मुख्य अतिथि आरसी चर्च तोरपा पल्ली के पुरोहित फादर हीरालाल हुनी पूर्ति ने प्रार्थना करायी. उन्होंने चरनी के पास दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने क्रिसमस का संदेश दिया. कहा कि यह त्योहार हमें आपस में प्रेम करना सिखाता है. प्रभु यीशु ने हमें आपस में प्रेम करने का संदेश दिया. प्राचार्य नूरजहां तोपनो ने कहा कि क्रिसमस गैदरिंग प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाता है. इस दौरान बच्चों ने प्रभु यीशु से सबंधित नाटक प्रस्तुत किया. तथा मसीही भजन गाये. मौके पर उषा हंस ओझा, समर प्रसाद, सेबेस्टीयन धान, विद्यालय प्रबंध समिति के बीरेंद्र कुमार, बिल्कन तोपनो, हेमंत गुप्ता आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रीति सिंह व सजल कुमार ने किया. सामुएल इन्फेन्ट स्कूल में हुआ क्रिसमस गैदरिंग : तोरपा. सामुएल इन्फेन्ट हार्ट एकेडमी तोरपा में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. स्कूल में प्रार्थना सभा हुई. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. जीइएल चर्च टाउनशिप मंडली की चेयरमैन, कंडीदात, कुमारी बंसीरियार व तुरन सुरीन ने क्रिसमस का संदेश दिया. बच्चों ने मसीही भजन गाये तथा क्रिसमस गीत गये. मौके पर विद्यालय के सचिव आइडी मार्शल मुंडू, प्राचार्य प्रेमिका भेंगरा, उप प्राचार्य अनीमा केरकेट्टा सहित विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version