मुरहू में चलाया गया सफाई अभियान
प्रखंड के मुखिया, सभी जलसहिया, प्रखंड के कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी
प्रतिनिधि, खूंटी : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मुरहू प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को सफाई अभियान चलाया गया. बीडीओ सुलेमान मुंडरी ने प्रखंड के मुखिया, सभी जलसहिया, प्रखंड के कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. इसके बाद प्रखंड परिसर में श्रमदान कर साफ-सफाई की गयी. बीडीओ ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान को हमें सफलतापूर्वक अपने-अपने गांव में संचालित करना है. स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम के तहत 27 सितंबर तक चयनित सीटीवी का श्रमदान कर साफ-सफाई की जायेगी. इस दौरान प्रखंड स्तर पर प्लास्टिक संग्रह केंद्र का भी भ्रमण किया गया. जहां घर से ग्राम स्तर, ग्राम से पंचायत स्तर पर कचरा केंद्र व यहां से प्रखंड स्तरीय प्लास्टिक केंद्र तक लाया जायेगा. जहां उसका निष्पादन किया जायेगा. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मुरहू प्रखंड मुख्यालय में सड़क के किनारे लगाये गये स्टॉल, दुकान, ठेलावालों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया गया. कचरा को डस्टबिन में रखने को कहा गया व प्लास्टिक के बने सामान के जगह पत्ते व कागज का उपयोग करने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है