स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू
लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ
प्रतिनिधि, तोरपा : तोरपा में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत हुई. अभियान के तहत शनिवार को स्वच्छता श्रमदान के तहत प्रखंड मुख्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया. लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली. बीडीओ कुमुद कुमार झा ने स्वास्थ्य कर्मियों, प्रखंड सह अंचल के कर्मचारियों तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. प्रखंड कार्यालय परिसर सहित कई जगहों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया. बीडीओ सहित विभिन्न विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सफाई में सहयोग किया. लोगों ने स्वच्छता की शपथ लेते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए हम अपने ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त बनाने की पहल करेंगे. ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए आवश्यकता के आधार पर योजना बनाकर कार्य करेंगे. साथ ही हम अपनी पंचायत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करेंगे. अपने गांव में होनेवाले शादी-विवाह या कोई भी उत्सव में पत्ते व मिट्टी से बनी सामग्री का उपयोग करेंगे. प्लास्टिक कचरे से पानी और मिट्टी को दूषित होने से बचायेंगे. उन्होंने यह भी शपथ ली कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम करने के लिए कपड़ों की थैली का उपयोग करेंगे. पुराने प्लास्टिक और बोतलों से पुनः उपयोगी सामग्री बनायेंगे. घर के स्तर पर जमा प्लास्टिक को पंचायत स्तर पर बनने वाले प्लास्टिक पृथक्कीकरण केंद्र में भेजेंगे. पंचायत में जमा किये गये प्लास्टिक को प्रखंड स्तर पर भेजेंगे. मौके पर रेफरल अस्पताल तोरपा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिदेन मुंडू, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेश कुमार, जिला को-ऑर्डिनेटर कुमार जयंत, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता रावेल होरेा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है