लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करें : डीडीसी

उप विकास आयुक्त ने मुरहू में योजनाओं का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 9:47 PM

प्रतिनिधि, खूंटी उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम ने मंगलवार को मुरहू प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने कोड़ाकेल और कुड़ापूर्ति पंचायतों में योजनाओं का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने गांवों का भ्रमण कर योजनाओं के भौतिक स्थिति की जानकारी ली. वहीं बीडीओ सुलेमान मुंडरी को दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने लंबित योजनाओं को समय पर पूरा करने को कहा. वहीं योजनाओं में गुणवत्ता बनाये रखने के लिए कहा. उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाओं को योग्य पात्रों तक पहुंचाएं. अधिक-से-अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित करें. ग्रामीण विकास योजनाओं को धरातल पर लायें. उन्होंने अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन योजना एवं जलछाजन योजना का मुख्य रूप से निरीक्षण किया. संबंधित अधिकारी को अबुआ आवास निर्माण को लेकर भुगतान किये गये किस्त के अनुरूप कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने ससमय आवास निर्माण का कार्य पूरा करने को कहा. मनरेगा अंतर्गत निर्माणाधीन बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन मिशन योजना में निर्देश दिया गया कि बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन मिशन योजना में जिन कूपों की खुदाई का कार्य पूर्ण हो चुका है, उनके लिए पत्थर उपलब्ध करा कर बरसात से पूर्व पटाई का कार्य पूर्ण करें. जिससे बरसात में कूप को धंसने से बचाया जा सके. मौके पर पीएमएवाइ ग्रामीण के जिला समन्वयक, डीआरडीए के सहायक परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version