लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करें
योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीसी ने दिये निर्देश, जनता से संपर्क कर योजनाओं को सही से धरातल पर उतारें
प्रतिनिधि, खूंटी समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र ने बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग और कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली. उपायुक्त ने अधिकारियों को योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. योग्य लाभुकों को योजनाओं से आच्छादित करने को कहा. पंचायतों में पंचायत सचिवालय को क्रियाशील करने व पंचायत सचिवालय में स्थित प्रज्ञा केंद्र के संचालन की जानकारी ली. कल्याण विभाग के तहत मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लंबित आवेदन को स्वीकृति प्रदान करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बीडीओ को सीड और फर्टिलाइजर वितरण की जांच करने को कहा. उन्होंने बताया कि 15 जून से 29 जून तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जायेगा. इसके सफल संचालन के लिए प्रखंड स्तर पर बैठक करें. उन्होंने प्रखंड में संचालित जनहित कार्य की सूची उपलब्ध कराने को कहा. वहीं अंचल अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्यों का निष्पादन करने व अधिकारियों को जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि आम लोगों के साथ संपर्क बनाकर योजनाओं को सही से धरातल पर उतारें. मौके पर डीडीसी श्याम नारायण राम, परियोजना निदेशक आइटीडीए सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है