24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रुटिरहित चुनाव कार्य संपन्न करायें : डीसी

लोकसभा चुनाव 2024 को संपन्न कराने के लिए सभी मतदान कर्मियों को चार चरणों में प्रशिक्षण दिया गया है.

प्रतिनिधि, खूंटी लोकसभा चुनाव 2024 को संपन्न कराने के लिए सभी मतदान कर्मियों को चार चरणों में प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम से सभी मतदान कर्मियों को चुनाव कार्य के सभी प्रक्रियाओं की जानकारी दे दी गयी है. आशा की जाती है कि सभी अपने कार्य में दक्ष होकर त्रुटिरहित चुनाव काय निष्पादन करेंगे. उक्त बातें उपायुक्त लोकेश मिश्र ने बुधवार को खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त पोलिंग अफसरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सभी मतदानकर्मी सुबह छह बजे तक खूंटी बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम और बिरसा कॉलेज खूंटी परिसर स्थित डिस्पैच सेंटर पर पहुंच जायें. ताकि मतदान कर्मियों को समय पर कलस्टर व मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा सके. प्रशासन द्वारा डिस्पैच सेंटर से प्रस्थान करने से लेकर कलस्टर एवं मतदान केंद्रों तक पहुंचाने को लेकर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है. आप सभी भयमुक्त होकर अपने कार्य और दायित्व का निर्वह्न करेंगे. डिस्पैच सेंटर से प्रस्थान करने के बाद किसी भी मतदानकर्मी को निर्धारित कलस्टर एवं बूथ के सिवाय कहीं भी रुकने की इजाजत नहीं है. उपायुक्त ने मतदान कर्मियों को निर्देशित किया कि मतदान की तिथि को अहले सुबह पांच बजे संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचकर निर्धारित समय पर मतदान आरंभ कर दें. सभी प्रक्रिया को सावधानी के साथ पूरा करें. उन्होंने प्रपत्र 17 ए (मतदाता रजिस्टर), 17 सी (अभिलिखित मतों का लेखा) एवं पीठासीन डायरी संधारण में विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया. कहा कि जिला कंट्रोल कक्ष द्वारा समय-समय पर किसी भी मतदान कर्मी से फोन पर संपर्क किया जायेगा. सभी मतदान कर्मी संपर्क होने पर पूछे जानेवाले सवालों को उत्तर देना सुनिश्चित करेंगे. प्रशिक्षण के दौरान चुनाव की तमाम प्रक्रिया से अवगत कराया जा चुका है. मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने से संबंधित विभिन्न बिंदुओं के संबंध में जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें