15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार मुक्त आयोजित करायें परीक्षा : डीसी

झारखंड सामान्य स्नातक स्तर योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 21 और 22 को

प्रतिनिधि, खूंटी : झारखंड सामान्य स्नातक स्तर योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा जिले में 21 और 22 सितंबर को होगी. परीक्षा के लिए जिले में कुल 14 सेंटर बनाये गये हैं. परीक्षा को लेकर उपायुक्त लोकेश मिश्र ने बताया कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक स्तर योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा तीन पालियों में होगी. उन्होंने कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया. इसके लिए सुदृढ़ इंतजाम करने को कहा है. परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों के अगल-बगल अनावश्यक भीड़, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग व अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी प्रकार की वस्तु का उपयोग करने आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है. परीक्षा को लेकर एसडीओ अनिकेत सचान ने सभी परीक्षा केंद्र परिसर में 21 और 22 सितंबर को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है. वहीं परीक्षा में कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थी और अभिभावक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. यहां बने हैं परीक्षा केंद्र : खूंटी के सीएम एसओइ बालिका प्लस टू मोहना टोली, डिस्ट्रिक्ट सीएम एसओइ चाईबासा रोड, एसएस डीएवी पब्लिक स्कूल, लोयोला हाई स्कूल तोरपा रोड, आरसी बालक मध्य विद्यालय, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका मध्य विद्यालय, लोयोला इंटर कॉलेज, लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल, कैथरीन एकेडमी पेलौल, राजकीय मध्य सह उच्च विद्यालय अनिगड़ा, लक्ष्मी नारायण प्लस टू हाई स्कूल मुरहू, संत मेरी बालिका उच्च विद्यालय मुरहू, उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल खूंटी में परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें