कांग्रेस प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने गुरुवार को अड़की प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने बीरबांकी, कोचांग, लवउली, साके, बोंहडा, छोटाउली, इचाहातु में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 7:36 PM

खूंटी

कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने गुरुवार को अड़की प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने बीरबांकी, कोचांग, लवउली, साके, बोंहडा, छोटाउली, इचाहातु में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने ग्रामीणों से महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने 23 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करने के दाैरान ग्रामीणों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना की अपील की. कहा कि वे खूंटी के को-ऑपरेटिव मैदान से इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में नामांकन करने उपायुक्त कार्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे. ग्रामीणों को एकता दिखाकर भाजपा को जवाब देना है. लोकसभा क्षेत्र में विकास का पहिया थम गया है. क्षेत्र में विकास के नाम पर भाजपा ने सिर्फ ठगा है. महंगाई, बेरोजगारी, अग्निवीर योजना सरकार की विफलता है. भाजपा के सांसद का पांच साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा है. मौके पर लक्ष्मण टूटी, जावरा मुंडा, गीता समद, धिरजू मुंडा, हालू मुंडा, प्रधान मुंडा, डेमका मुंडा, जोगन मुंडा, बिरसा मुंडा, धनिक मुंडा व ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version