सड़क बनने से विकास का खुलता है रास्ता : विधायक
विधायक ने सात सड़कों का किया शिलान्यास
प्रतिनिधि, खूंटी भगवान बिरसा मुंडा के सेनापति रहे सरदार गया मुंडा के गांव एटकेडीह में बुधवार को सात सड़कों का खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने शिलान्यास किया. सबसे पहले उन्होंने एटकेडीह स्थित सरदार गया मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने आयोजित सभा में कहा कि पूर्व में शहीदों के गांव का विकास नहीं हुआ था. लेकिन आज उलिहातू, डोम्बारी बुरु तक जाने के लिए अच्छी सड़क है. एटकेडीह का भी विकास हुआ है. आज सुदूर क्षेत्रों तक सड़कें और पुल बने हैं. कहीं-कहीं ट्रांसफाॅर्मर खराब होने की शिकायत है, लेकिन आज सभी गांव तक बिजली पहुंच चुकी है. कहा कि सड़क बनने से विकास का रास्ता खुलता है. रोजगार के क्षेत्र में लोग आगे बढ़ते हैं. विधायक ने कहा कि लोग कहते हैं कि नीलकंठ सिंह मुंडा ने क्या किया, लेकिन मैं चुनौती से कहता हूं कि 25 सालों में खूंटी में जितना विकास हुआ, उतना कहीं नहीं हुआ है. मैनें विकास कार्य को दल की भावना से ऊपर उठकर किया. सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम करने से ही विकास होगा. देश को गुलामी से निजात दिलाने के लिए भगवान बिरसा मुंडा ने आंदोलन किया. सरदार गया मुंडा ने भी उनका साथ दिया. उनके बलिदान से हम आजाद हिंदुस्तान में सांस ले रहे हैं. आगे कहा कि एटकेडीह से पीडिहातू के बीच पुल की जरूरत है. इसकी भी अनुशंसा की जायेगी. जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने कहा कि खूंटी में अब ऐसा कोई गांव नहीं बचा, जहां सड़क नहीं बनी है. उन्होंने सड़क निर्माण काम में स्थानीय लोगों को काम देने की मांग की. विधायक ने सरदार गया मुंडा के वंशज रमय मुंडा को सम्मानित किया. कार्यक्रम में जिप उपाध्यक्ष मंजू देवी, प्रमुख एलिस ओड़ेया, उपप्रमुख अरुण साबू, काशीनाथ महतो, नइमुद्दीन खान, विनोद नाग, राजेश जायसवाल, राजेश नाग, रविकांत मिश्र, विल्सन तोपनो, मुखिया अमर मुंडा, हरि मुंडा, उदय मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे. 13 करोड़ की लागत से बनेगी सात सड़कें : एटकेडीह में जिन सात सड़कों का शिलान्यास किया गया उनका निर्माण लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से की जायेगी. जिन सड़कों का निर्माण किया जायेगा उनमें घनसेरा से टंगरिया, डुडरी से तुंबुकेल, ओयबुरा से इटकेडीह, एटकेडीह तजना नदी से जिउरी भाया कुदा, बालो से घघारी, ओस्केया से गनगीरा, सिरका सीमा से कोजरंग तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है