हेमंत की सरकार में चरम पर भ्रष्टाचार

तोरपा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में बोले बाबूलाल मरांडी

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 9:25 PM
an image

प्रतिनिधि, तोरपा : भाजपा की परिवर्तन यात्रा मंगलवार को तोरपा पहुंची. ब्लॉक मैदान में आयोजित सभा में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने हेमंत सोरेन पर राज्य के लोगों के साथ छल करने का आरोप लगाया. कहा कि ऐसी छल करनेवाली सरकार को हटना चाहिए. सभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रदेश में पांच वर्षाें तक हेमंत सोरेन सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. कांग्रेस के एमपी के घर से 350 करोड़ निकले, मंत्री के नौकर के घर से 35 करोड़ मिले. ये पैसे झारखंड की जनता की गाढ़ी कमायी की थी. श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार जबसे सत्ता में आयी, तब से राज्य को सिर्फ लूटने का काम किया है. जनता को बालू नहीं मिल रहा है. कोयला, पहाड़, जमीन को लूटा जा रहा है. सबसे अधिक आदिवासियों की जमीन इसी सरकार में लूटी गयी. कहा कि बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाकर केंद्र सरकार ने पूरे देश के आदिवासियों को सम्मान दिया. एक आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति बनाया, यह गौरव की बात है. हेमंत सोरेन ने कहा था कि यदि पांच लाख लोगों को नौकरी नहीं दे पाये तो राजनीति से सन्यास ले लेंगे. बेटी, रोटी और माटी को बचाने का संकल्प लें : दीपक प्रकाश राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को सिर्फ सपने दिखा रही है. यहां पति-पत्नी की सरकार चल रही है. सांसद ने कहा कि हम झारखंड की बेटी, रोटी और माटी को बचाने का संकल्प लेते हैं. हेमंत सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया : कोचे मुंडा 2019 में चुनाव के समय झामुमो ने वादा किया था, पांच वर्षों में भी वे वादे पूरे नहीं किये. राज्य के युवा जब अपना अधिकार मांगते हैं, तो उन्हें लाठी और गोली मिलती है. राज्य में बहन-बेटिया सुरक्षित नहीं हैं. सभा को पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने भी संबोधित किया. संचालन जिला महामंत्री निखिल कंडुलना और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष संजय साहू ने किया. मौके पर पूर्व मंत्री सुदर्शन भगत, गणेश मिश्रा, विनय लाल, संतोष जायसवाल, प्रियांक भगत, विनोद भगत, जोनिका गुड़िया, गंदौरी गुड़िया सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version