चुनाव को लेकर उत्सव का माहौल बनायें : डीसी

उपायुक्त लोकेश मिश्र ने लोस चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 9:55 PM

प्रतिनिधि खूंटी उपायुक्त लोकेश मिश्र ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने मतदाता सूची व पर्ची वितरण की जानकारी ली. कहा कि माइक्रो प्लान तैयार कर सभी बीएलओ के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित करें. प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी एवं कर्मी निर्वाचन संबंधित दायित्वों का निर्वाह सजगता के साथ व पूरी ईमानदारी से करें. निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें, ताकि सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर जिले में निर्भीक व शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराया जा सके. हर स्तर पर तैयारियों को पूर्ण रूप प्रदान करें. क्लस्टर व बूथों पर सुचारू प्रबंधन सुनिश्चित करना आवश्यक है. चुनाव को लेकर उत्सव का माहौल बनायें. मतदाताओं को इसके लिए भी प्रेरित करें कि लोकतंत्र के इस त्योहार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान कर उत्सव के रूप में मनायें. उम्मीदवारों के लेखा व्यय की जांच लोकसभा चुनाव में खड़े सभी प्रत्याशियों का निर्वाचन व्यय लेखा पंजी की प्रथम जांच विकास भवन सभागार में किया गया. जिसमें व्यय प्रेक्षक एसआर नेडुमारन और सहायक व्यय प्रेक्षक के निर्देश में उम्मीदवारों के खर्च की जांच की गयी. जिसमें सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने अभिकर्ता के माध्यम से व्यय संबंधी लेखा पंजी की जांच के लिए उपस्थित हुए. लोकसभा चुनाव में खड़े सभी प्रत्याशियों का निर्वाचन व्यय लेखा पंजी की प्रथम जांच विकास भवन सभागार में किया गया. जिसमें व्यय प्रेक्षक एसआर नेडुमारन और सहायक व्यय प्रेक्षक के निर्देश में उम्मीदवारों के खर्च की जांच की गयी. जिसमें सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने अभिकर्ता के माध्यम से व्यय संबंधी लेखा पंजी की जांच के लिए उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version