तमाड़ : तमाड़ पुलिस को सपना कुमारी हत्याकांड का उदभेदन करने में सफलता मिली है. पुलिस ने हत्याकांड के पांच अारोपियों को गिफ्तार कर लिया है. इनमें विकास लोहरा (कांची,बुंडू), कृष्णा कुमार सहदेव (तमाड़,राजा टोली), संगम लोहरा(सेठ टोली, तमाड़), अजय राय (मंडप टोली, तमाड़),व राहुल सेठ(सेठ टोली, तमाड़) शामिल हैं. इस संबंध में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 14 जुलाई को सबसे पहले मुख्य आरोपी विकास लोहरा को उसके भाई के ससुराल घर करामबु, बुंडू से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ की गयी. उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
कहा वह सपना से प्यार करता था. उसने शादी से इनकार करने दिया. जिससे वह आक्रोशित होकर तमाड़ नीचे टोली स्थित मधुसूदन प्रमाणिक के बंद घर के अंदर बेल्ट से प्रेमिका सपना की गला दबा कर हत्या कर दी. इस हत्याकांड में शामिल पांच आरोपी भी शामिल थे. जबकि एक अन्य अपराधी तूफान खान फरार है.
छापामारी अभियान में बुंडू डीएसपी अजय कुमार, बुंडू इंस्पेक्टर रमेश कुमार, तमाड़ थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश, एसआइ यशवंत कुमार, दीपक कुमार सिंह, मलिंद्र कुमार शर्मा, साजिद खान आदि पुलिस कर्मी शामिल थे. ज्ञात हो कि सात जुलाई को सपना कुमारी का शव तमाड़ के प्रतापपुर तालाब से पुलिस ने बरामद कर लिया. हत्या के बाद सभी आरोपी फरार थे.