17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

35 हजार श्रद्धालुओं ने किया पूजा-अर्चना

खूंटी. सावन महीना में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए खूंटी के अंगराबारी स्थित प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. रविवार को लगभग 35 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ की पूजा-अर्चना किये और शिवलिंग पर जलार्पण किया. सुबह से ही भक्त आम्रेश्वर धाम पहुंचने लगे थे. पूरे दिन भक्तों का तांता लगा रहा. बड़ी संख्या में लोग अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे. महादेव के दर्शन किये और जलार्पण किया. आम्रेश्वर धाम स्थित अन्य मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की. बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के महामंत्री मनोज कुमार और कार्यालय प्रभारी सत्यजीत कुंडू ने बताया कि सोमवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलार्पण के लिए पहुंचेंगे. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को जलार्पण के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु रविवार की शाम को ही आम्रेश्वर धाम पहुंच गये थे. महालेखाकार ने की पूजा-अर्चना : बाबा आम्रेश्वर धाम में रविवार को झारखंड के महालेखाकार गोपाल अग्रवाल ने अपने पूरे परिवार के साथ पूजा-अर्चना की. वहीं हरियाली अमावस्या को लेकर मंदिर परिसर में पौधारोपण किया. उन्होंने पूरे आम्रेश्वर धाम परिसर का भ्रमण किया. मौके पर बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के महामंत्री मनोज कुमार, संतोष पोद्दार, जगदीश मिश्रा, महेंद्र प्रसाद भगत, दुर्गा महतो, सुखदेव भगत, महेंद्र कश्यप, उपेंद्र कश्यप उपस्थित थे. शृंगार पूजा में उमड़े श्रद्धालु : रविवार की शाम को आम्रेश्वर धाम में शृंगार पूजा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मंदिर परिसर को फूल-माला से सजाया गया. वहीं शिवलिंग की भी विशेष सज्जा की गयी. शृंगार पूजा में आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालु भी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें