Loading election data...

खूंटी में ही मरीजों का होगा सीटी स्कैन

सांसद-विधायक ने सिटी स्कैन मशीन का किया उदघाटन

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 8:56 PM

प्रतिनिधि, खूंटी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से सदर अस्पताल में लगाये गये अत्याधुनिक सिटी स्कैन मशीन का मंगलवार को खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया. सिटी स्कैन की स्थापना आइओसीएल के कॉर्पाेरेट सामाजिक दायित्व के तहत लगभग चार करोड़ की लागत से किया गया है. जिसकी क्षमता 32 स्लाइस है. सीटी स्कैन मशीन से शरीर के सभी हिस्सों का स्कैन किया जा सकेगा. इसके बाद उन्होंने सिटी स्कैन सेंटर पर लगे विभिन्न मशीनों एवं सेंटर पर बने रेडियोलॉजिस्ट कक्ष, कंसोल कक्ष, सिटी स्कैन कक्ष व अन्य का जायजा लिया. सीटी स्कैन केंद्र के संचालन को लेकर एमओयू भी किया गया. सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि आइओसीएल द्वारा सीएसआर फंड से अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन लगाया गया है. यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. खूंटी में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध होने से अब मरीजों को यहां सीटी स्कैन हो सकेगा. खूंटी में स्वास्थ्य के क्षेत्र में और भी अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए आइओसीएल व सरकार से मांग करेंगे. विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि खूंटी सदर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगना क्षेत्र के मरीजों के लिए वरदान साबित होगा. मौके पर उपायुक्त लोकेश मिश्र, सीएस डॉ नागेश्वर मांझी, आइओसीएल के प्रतिनिधि, डीएस डॉ आनंद किशोर उरांव, रवि मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version