स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत शनिवार को नगर भवन में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 6:21 PM

खूंटी. स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत शनिवार को नगर भवन में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से शहरवासियों को स्वच्छता को स्वभाव व संस्कार में पूर्ण रूप से शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने चित्रांकन, निबंध, नृत्य और स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने नृत्य व गायन का आयोजन किया. वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी लगायी गयी. जिसमें घर की बेकार वस्तुओं को समायोजित कर उन्हें उपयोग के लायक बनाये जाने का कौशल का प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया. नगर पंचायत प्रशासक सृष्टि दिप्रिया मिंज ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि भारत देश स्वभाव व संस्कार से परिपूर्ण है. सभी नागरिकों से अनुरोध है कि अपने दैनिक जीवन में भी स्वच्छता को श्रेष्ठ महत्व देते हुए अपना घर, परिवार, शहर व देश को साफ, स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान समर्पित करें. इस कार्यक्रम में नगर प्रबंधक कर्मचारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version