कारो नदी पर बनाया गया बांध
नदी का जलस्तर नीचे चले जाने से तोरपा में विगत 25 दिनों से जलापूर्ति ठप है.
प्रतिनिधि, तोरपा खूंटी जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष सह झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद, केंद्रीय समिति सदस्य सह 15 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य सुदीप गुड़िया की पहल पर बुधवार को जेसीबी की मदद से कारो नदी पर बांध बनाया गया. मालूम हो कि नदी का जलस्तर नीचे चले जाने से तोरपा में विगत 25 दिनों से जलापूर्ति ठप है. तोरपा के 2000 लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से उक्त समस्या के निदान का आग्रह किया गया था. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, प्रदीप केशरी, मोजीर अंसारी, सुहैल खान आदि उपस्थित थे. लोगों को पानी उपलब्ध कराना प्राथमिकता : जुबैर अहमद व सुदीप गुड़िया ने कहा कि लोगों की आधारभूत जरूरत है पानी. लोगों को पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. नदी का जलस्तर नीचे चले जाने से जलापूर्ति ठप हुई है. नदी पर बांध बनाकर पानी जमा करने का प्रयास किया जा रहा है. बांध बनने से पानी स्टोर होगा : जेइ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता रावेल होरो ने कहा कि कारो नदी पर बांध बनाया गया है. पानी जमा होने से जलस्तर बढ़ेगा. पानी का स्तर इंटेक वेल के चैनल तक पहुंचने के बाद उसे इंटेक वेल में स्टोर किया जायेगा. इंटेक वेल में पानी पहुंचते ही जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है