अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल रहेंगे तैनात
अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल रहेंगे तैनात
By Prabhat Khabar News Desk |
March 29, 2024 6:56 PM
बुंडू.
रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से खूंटी संसदीय क्षेत्र के बुंडू प्रखंड कार्यालय सभागार में चुनाव को लेकर बैठक की. उन्होंने बैठक में तमाड़ विधानसभा अंतर्गत मतदान को लेकर चुनाव ड्यूटी में तैनात सेक्टर अफसर, पदाधिकारी, कर्मचारी, बूथ लेवल अफसर, मजिस्ट्रेट को दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में शांतिपूर्ण मतदान कराने की रणनीति तैयारी की. संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रूट चार्ट बनाकर गश्ती दल गठित करने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिये. डीसी श्री सिन्हा ने कहा कि रांची के मोरहाबादी से मतदान कर्मी, सुरक्षा बल के साथ इवीएम लेकर सीधे मतदान केंद्र जायेंगे. वे मतदान केंद्र में ही सभी रात्रि विश्राम करेंगे. उन्होंने मतदान केंद्रों में शौचालय व साफ-सफाई कराने के लिए एसडीओ बुंडू व बीडीओ, सीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एसएसपी रांची चंदन कुमार ने मतदान केंद्रों पर तैनात पुलिस अधिकारियों को समयानुसार ड्यूटी में तैनात रहकर मोबाइल सेवा हमेशा तैयार रखने को कहा. मोबाइल सेवा ठप रहने पर संबंधित पुलिस कर्मी व पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा तैनात करने और निकटवर्ती क्षेत्र में कलस्टर की व्यवस्था करने की सलाह दी. मतदान कर्मियों को बूथों तक ले जाने के लिए ग्रामीण सड़क व पुल की जानकारी लेने और जहां बड़े वाहन नहीं जा सकते, वहां पर छोटे वाहन से मतदानकर्मियों को पहुंचाने की व्यवस्था करने को कहा. बीएलओ को मतदाता सूची में गड़बड़ी व नये मतदाताओं के नाम जोड़ने में विसंगतियों को शीघ्र दूर कर परिपत्र जमा करने का निर्देश दिया. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू मोहनलाल मरांडी, एलआरडीसी छवि बाला, कार्यपालक दंडाधिकारी अंजलि मेहता, डीएसपी रतिमान सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी रेणू कुमारी, अंचल अधिकारी पवन कुमार, थानेदार पंकज भूषण, पदाधिकारी, कर्मचारी व पुलिस अधिकारी मौजूद थे.