डीसी-एसपी ने मतदान केंद्रों व कलस्टर का किया निरीक्षण

डीसी-एसपी ने रनिया के मतदान केंद्र व कलस्टर का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2024 6:53 PM

रनिया.

आगामी लोकसभा के मद्देनजर शुक्रवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा और एसपी अमन कुमार ने रनिया प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारी का जायजा लिया. डीसी और एसपी ने प्रखंड के खटकुरा स्कूल, आरसी उच्च विद्यालय तोकेन व सौदे कलस्टर का निरीक्षण किया. वहां की व्यवस्था की जांच की. चुनावी प्रक्रिया को लेकर डीसी ने सभी कलस्टरों में शौचालय, पेयजल, बिजली, मतदान कर्मियों के ठहरने के लिए की जा रही व्यवस्था और पुलिस जवानों को अलग से ठहराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मतदान केंद्रों तक कर्मियों को ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराने के लिए कहा. वहीं संबंधित सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी और निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. किसी भी हाल में मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाने व ले जाने में कोई परेशानी नहीं हो. अधिकारियों ने गोईर, बगिया, तांबा सहित कई बूथों में जाकर वहां की तैयारी का भी जायजा लिया. वहीं खट्कुरा में बन रहे नवनिर्मित पंचायत भवन को गुणवत्तापूर्ण बनाने का निर्देश दिया. बूथ में बन रहे भवन को अतिशीघ्र तैयार करने को कहा. डीसी ने अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथ पर फोकस करते हुए बीडीओ प्रशांत डांग को बूथों पर पुलिस बल की तैनाती विशेष रूप करने का निर्देश दिया. मतदान कर्मियों को निर्धारित समय पर मतदान केंद्र पर ही रात्रि विश्राम करने को कहा. उन्होंने सभी चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीसी और एसपी ने सोदे सीआरपीएफ कैंप में जाकर वहां के जवानों की रहने की व्यवस्था से संबंधित जानकारी हासिल की. मौके पर एसडीओ अनिकेत सचान, बीडीओ प्रशांत डांग, थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, बीइओ सुदामा मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version