खूंटी
लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरुवार को समाहरणालय परिसर से एलइडी वैन को उपायुक्त लोकेश मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उपायुक्त ने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी सुनिश्चित की गयी है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हर प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में डिजिटल वैन को रवाना किया गया है. जो गांव, कस्बों, टोलों में जाकर वर्चुअल तकनीक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान और चुनावी प्रक्रिया के संबंध में जागरूक करेगा. खासकर वैसे बूथों में जहां पूर्व में मतदान प्रतिशत कम रहा है. इस दौरान आम जनों को मतदान तिथि 13 मई को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. मौके पर अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता : स्वीप के तहत गुरुवार को जिले के विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों के बीच पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की फर्स्ट टाइम वोटर छात्राओं ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. इस दौरान लोकतंत्र में चुनाव के महत्व को बताया गया. 18 वर्ष पूरा करनेवाले मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी.