डीसी व एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
मतदान केंद्रों में दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 4, 2024 6:53 PM
खूंटी
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उपायुक्त लोकेश मिश्र और एसपी अमन कुमार ने मुरहू प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का गुरुवार को निरीक्षण किया. उन्होंने मुरहू के आदिवासी भारतीय बालिका उच्च विद्यालय फुदी, मध्य विद्यालय गाते, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिंदा पूर्वी भाग और पश्चिमी भाग, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोवा पश्चिमी और उत्तरी भाग, आरसी बालक मध्य विद्यालय सरवदा, राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुट्टू, राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुड़ापूर्ति पूर्वी और पश्चिमी भाग, राजकीय उच्च विद्यालय गिउरी, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लुबरेन मध्य विद्यालय ससाटोली बिचना पूर्वी और पश्चिमी भाग का निरीक्षण किया. इस क्रम में उपायुक्त ने चुनाव आयोग के निर्धारित मापदंडों के तहत किये गये कार्य की अद्यतन स्थिति की सूक्ष्मता से जानकारी ली. उन्होंने मतदान केंद्रों में दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं सभी बूथों में बिजली, पानी और शौचालय की समुचित व्यवस्था करने को कहा. उपायुक्त ने सभी मतदाताओं को जागरूक कर लोकसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. इसके अलावा मतदान केंद्रों में सुरक्षा-व्यवस्था और अन्य इंतजाम का भी जायजा लिया. एसपी अमन कुमार ने सुरक्षा बल और पोलिंग पार्टी के लिए आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने को कहा. वहीं भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. मौके पर एसडीओ अनिकेत सचान सहित अन्य उपस्थित थे.