13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौधरी तालाब से मिला अधेड़ का शव

तालाब में शव होने की खबर फैलने के बाद लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी.

प्रतिनिधि, खूंटी : शहर के चौधरी तालाब में बुधवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. तालाब में शव होने की खबर फैलने के बाद लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाया. मृतक की पहचान मुरहू के गोड़ाटोली निवासी जहीर खान (45) के रूप में की गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के बेटे रहमान खान ने बताया कि उसके पिता जहीर खान की तबीयत खराब थी. इलाज के लिए उन्हें रविवार को खूंटी सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था. मंगलवार की शाम पिताजी के लिए ग्लूकोज खरीदने बाजार चला गया. वापस आने पर पिता को अस्पताल के बेड पर नहीं पाया. उसने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. बुधवार को सुबह चौधरी तालाब से शव बरामद हुआ. शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाये गये हैं. आशंका व्यक्त की जा रही है, वह फिसल कर तालाब में गिर गये हों. जिसमें डूबने से उनकी मौत हो गयी. हालांकि सदर अस्पताल से चौधरी तालाब काफी दूर है. ऐसे में वे चौधरी तालाब तक कैसे पहुंचे, इस पर संशय बना हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जांच की जायेगी : सिविल सर्जन सदर अस्पताल में भर्ती मरीज जहीर खान का शव चौधरी तालाब से मिलने के मामले में सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने कहा कि मरीज अस्पताल से निकलकर जाने की जानकारी मिली है. वह अस्पताल से कैसे निकल कर बाहर चला गया, इसकी जांच की जायेगी. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें