अफीम की खेती नष्ट करने के लिए जिला प्रशासन ने बनायी टीम
जिले में अफीम की खेती के खिलाफ जिला प्रशासन अभियान चला रहा है. इसके तहत मंगलवार को जिला प्रशासन, पुलिस, वन विभाग और विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने खूंटी के चालम में अफीम की खेती नष्ट की.
प्रतिनिधि, खूंटी जिले में अफीम की खेती के खिलाफ जिला प्रशासन अभियान चला रहा है. इसके तहत मंगलवार को जिला प्रशासन, पुलिस, वन विभाग और विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने खूंटी के चालम में अफीम की खेती नष्ट की. एसडीओ दीपेश कुमारी के नेतृत्व में व्यापक अभियान चलाया गया. इस दौरान दस एकड़ से अधिक भूमि में लगी अफीम की अवैध फसल को नष्ट किया गया. अफीम की फसल को दो ट्रैक्टर से पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया. अभियान के दौरान सीओ और आमीन ने जमीन मालिकों की पहचान की. वहीं, विद्युत विभाग की टीम ने अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने के आरोप में कार्रवाई की. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि प्रशासन की पूरी टीम अभियान में लगी है. अफीम की खेती लोगों को बर्बाद कर रही है. कार्रवाई के माध्यम से इस बार सिर्फ खेती को नष्ट नहीं किया जा रहा है. बल्कि जमीन को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अफीम की खेती को लेकर प्रशासन का सहयोग करें और सूचना दें. अफीम की खेती को चिह्नित करने के लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है. इससे हम दस किलोमीटर तक के क्षेत्र में अफीम की खेती को चिह्नित कर सकते हैं. वहीं, सैटेलाइट इमेज का भी उपयोग किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है