सोसोकुटी डैम और राजा बांधा जलप्रपात बनेगा पर्यटनस्थल
उपायुक्त लोकेश मिश्र ने गुरुवार को अड़की के सोसोकुटी डैम और राजा बांधा जलप्रपात का निरीक्षण किया.
खूंटी. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने गुरुवार को अड़की के सोसोकुटी डैम और राजा बांधा जलप्रपात का निरीक्षण किया. उन्होंने दोनों स्थानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कहा. कहा कि दोनों स्थल पर्यटन के लिए उपयुक्त है. सोसाकुटी डैम खूंटी-तमाड़ सड़क के लगभग एक किलोमीटर दूर सोसोकुटी गांव में स्थित है. यह जगह प्राकृतिक खूबसूरती के लिए चर्चित है. यह जलाशय पहाड़ों से घिरा हुआ है. इस कारण यहां का पानी शीशे की तरह साफ है. वहीं, राजा बांधा जलप्रपात अड़की मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर जोरको गांव में स्थित है. इस जलप्रपात का पानी लगभग 30 फीट ऊंचाई से गिरता है, जो चट्टानों को काटते हुए जरगा के खेतों में चली जाती है. दोनों स्थान पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने पर लोगों के रोजगार में बढ़ोतरी होगी. वहीं गांव का विकास भी होगा. मौके पर बीडीओ गणेश महतो, सीओ तृति विजया कुजूर सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है