15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचायें योजनाओं का लाभ : विधायक

समाहरणालय में बुधवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक की गयी.

समाहरणालय में विधायक और उपायुक्त ने विकास योजनाओं की समीक्षा की प्रतिनिधि, खूंटी समाहरणालय में बुधवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक की गयी. खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा, जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस अवसर पर विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. इसमें कृषि, सहकारिता, आपूर्ति, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, भवन निर्माण, पेयजल और स्वच्छता, समाज कल्याण, नगर पंचायत, जेएसएलपीएस सहित अन्य योजनाओं को विस्तार से बताया गया. विधायक राम सूर्या मुंडा ने बीज वितरण को पारदर्शिता के साथ वितरित करने और अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. वहीं खूंटी और तोरपा समेत अन्य प्रखंडों में गोदाम निर्माण, लैम्पस केंद्र संचालन व अन्य योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने बंद लैम्पस को पुनः शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक में समाज कल्याण विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और पोषण ट्रैकर का लाभ अधिक से अधिक पहुंचाने का निर्देश दिया. बैठक में अबुआ आवास योजना, आंबेडकर आवास योजना, आवास प्लस योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने योजनाओं को पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने बताया कि जिले में निःशुल्क रूप से मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा रहा है. अस्पताल में मलेरिया समेत अन्य बीमारियों के लिए पर्याप्त दवा उपलब्ध है. एमटीसी केंद्र का संचालन भी अच्छे से किया जा रहा है. साथ ही टीबी के मरीजों का भी उपचार किया जा रहा है. मौके पर उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक आइटीडीए सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें