22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारिया चंगाटोली में फैली डायरिया

स्वास्थ्य शिविर लगाकर किया जा रहा इलाज

प्रतिनिधि, कर्रा प्रखंड के लोधमा पंचायत अंतर्गत झरिया चंगाटोली में डाड़ी चुआं का गंदा पानी पीने से गांव में डायरिया फैल गयी है. डायरिया फैलने की सूचना पर गुरुवार को सीएचसी कर्रा की टीम गांव पहुंची और शिविर लगाया. ज्ञात हो कि झारिया चंगाटोली में ग्रामीण चुआं का पानी पीने को विवश थे. पिछले तीन-चार दिनों से गांव के सात-आठ परिवार में उल्टी-दस्त की शिकायत थी. इसकी सूचना मिलने पर लोधमा पंचायत मुखिया मंजुला उरांव ने बीडीओ स्मिता नगेशिया को जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने प्रखंड चिकित्सा प्रभारी को सूचना देते हुए तत्काल झरिया चंगाटोली में सीएचसी टीम को भेजकर गांव में शिविर लगाने का निर्देश दिया. प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ विजय प्रसाद ने त्वरित कार्यवाही करते हुए डॉ अनिशुल्लाह के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम गठन कर झरिया चंगाटोली रवाना किया. स्वास्थ्य टीम में डॉ सविता कुमारी, स्वास्थ्य प्रशिक्षक प्रदीप कुंडू के साथ स्वास्थ्य कर्मी शिवम कुमार व विपुल कुमार शामिल हैं. टीम ने बीमार लोगों की जांच कर दवा व ओआरएस का पाउडर के साथ पानी को उबालकर पीने की सलाह दी. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पर्याप्त पेयजल की सुविधा नहीं है. प्रखंड चिकित्सा प्रभारी विजय प्रसाद ने बताया कि लोगों को उल्टी व पेचिश की समस्या थी. जिसका इलाज के बाद बीमार लोग बहुत हद तक ठीक हो चुके हैं. प्रभात खबर में हुई थी खबर प्रकाशित : झरिया चंगाटोली में जल जीवन मिशन के द्वारा जून 2023 में संवेदक ने बोरिंग कराकर छोड़ दिया है. जिसे लेकर प्रभात खबर में पिछले महीने खबर प्रकाशित की गयी थी. जिसके बाद विभाग ने काम शुरू किया, लेकिन योजना पूरा नहीं होने से ग्रामीणों को डाड़ी चुआं का पानी ही पी रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें