सड़क निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप, ग्रामीणों ने जाम की सड़क
प्रतिनिधि, सोनाहातू
राहे के मांझीडीह गांव के समीप कुड़ीयामू गांव निवासी 25 वर्षीय राजेश महतो की सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें मंटू महतो, विकास महतो और जगजीवन महतो शामिल है. घटना रविवार की रात लगभग 10 बजे की बतायी जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पथ निर्माण विभाग की ओर से बुंडू से बंता तक टू-लेन का सड़क निर्माण 30 किमी की दूरी तक लगभग 170 करोड़ की लागत किया जा रहा है. सड़क निर्माण कंपनी एमएस गंगा कंस्ट्रक्शन पलामू है. ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई है. पुलिया निर्माण के लिए कई जगहों पर गड्ढे खोदकर छोड़ दिया है. मांझीडीह गांव के समीप गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया था. डायवर्सन पर सुरक्षा के लिए कोई संकेत नहीं होने के कारण अंधेरे में दो बाइक सवार गिर गये. इस घटना में राजेश महतो की मौके पर ही मौत हो गयी. तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायल तीनों व्यक्ति गंभीर स्थिति में हैं. रिम्स में इलाज चल रहा है.दर्जनों गड्ढ़े खोदे गये, खतरे का संकेत नहीं
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए राहे-बुंडू सड़क को मंगलवार की सुबह जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही राहे पुलिस दल-बल के साथ पहुंची. पुलिस सड़क जाम हटवाने के लिए काफी प्रयास की. ग्रामीण पुलिस प्रशासन की एक न सुनी. पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. ग्रामीणों ने गंगा कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ आरोप लगाते हुए बताया कि बुंडू से राहे के बीच में कंपनी दर्जनों गड्ढ़ा खोद कर छोड़ दी है. खतरे का संकेत भी नहीं दिया गया है. लापरवाही के कारण लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अबतक कंपनी की लापरवाही से दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है