प्रतिनिधि, तोरपा प्रखंड के तपकारा से फटका जानेवाली सड़क जर्जर हो गयी है. सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढ़े बन गये हैं. सड़क का पीच उखड़ गया है. सड़क पर बोल्डर बाहर निकल आये हैं. जिससे इस पर चलना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों को कहना है कि सड़क से आवागमन करना दूभर कार्य हो गया है. खासकर किसी के बीमार होने पर तोरपा या अन्यत्र ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी उदासीन हैं और सड़क बनवाने में किसी भी प्रकार की पहल नहीं जा रही है. आम जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. कालेट पुल भी हुआ जर्जर : तपकारा से फटका जानेवाली सड़क पर कालेट नाला पर स्थित पुल भी जर्जर हो गया है. इस संकरे पुल पर रेलिंग भी नहीं है. पुल के पास रास्ता घुमावदार है. सड़क भी टूटी हुई है, जिससे यहां पर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. पेरवांघाघ व पंडिपुरिंग जाने का है एकमात्र रास्ता : तपकारा से फटका जानेवाली सड़क प्रसिद्ध पेरवांघाघ तथा पंडिपुरिंग जलप्रपात जाने का एक मात्र रास्ता है. अक्तूबर, नवंबर से लेकर मार्च तक लाखों सैलानी यहां आते हैं. हजारों वाहनों का आवागमन होता है. ऐसे में इस सड़क का बनना जरूरी है. समय रहते इसका निर्माण नहीं कराया गया तो लोगों को काफी परेशानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है