तोरपा में दिव्यांग महिलाओं ने की होम वोटिंग

खूंटी में लोकसभा का चुनाव 13 मई को है. परंतु जिले के वैसे दिव्यांग व चलने-फिरने में अक्षम मतदाताओं से शुक्रवार को होम वोटिंग करायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 9:58 PM

तोरपा खूंटी में लोकसभा का चुनाव 13 मई को है. परंतु जिले के वैसे दिव्यांग व चलने-फिरने में अक्षम मतदाताओं से शुक्रवार को होम वोटिंग करायी गयी. होम वोटिंग कराने के लिए प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों, माइक्रो आब्जर्वर, बीएलओ, सेक्टर ऑफिसर व पुलिस पदाधिकारी द्वारा चिह्नित मतदाताओं के घर जाकर होम वोटिंग की प्रक्रिया पूरी करायी. होम वोटिंग प्रथम चरण तीन मई से सात मई तथा द्वितीय चरण में नौ मई से 10 मई तक किया जाना है. ज्ञात हो कि पूर्व में कराये गये सर्वे के आधार पर 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की व्यवस्था की गयी है. इस प्रक्रिया में बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को घर पर ही डाक मतपत्र उपलब्ध कराया जाता है. चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव अधिकारी की टीम, एक वीडियोग्राफर और पुलिस भी मौजूद होते हैं. वोट देकर खुश हुई मगदली व अन्य महिलाएं : तोरपा बांसटोली की मगदली तोपनो (97) ने होम वोटिंग के तहत मतदान किया. प्रखंड की ससनबेड़ा गांव की दिव्यांग मतदाता सगुन देवी (45) तथा दुमांगदीरी गांव की दिव्यांग मतदाता सोनमति देवी ने होम वोटिंग की. मतदान कर सभी महिलाएं खुश हुईं. तीनों मतदाताओं ने बीडीओ कुमुद झा के समक्ष गांव का दौरा के दौरान मतदान की इच्छा व्यक्त की थी. इसके बाद बीडीओ ने होम वोटिंग को लेकर प्रपत्र छह भरा तथा होम वोटिंग के लिए उन्हें चिह्नित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version