भक्ति से मिलती है ईश्वरीय शक्ति : कोचे

रनिया के कोटांगेर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:31 PM

रनिया

रनिया के कोटांगेर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया. कलश यात्रा और अखंड हरी कीर्तन मंदिर परिसर में आयोजित किया गया. जिसमें हजारों भक्त शामिल हुए. कलश यात्रा कोयल नदी से निकाली गयी. जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष व नन्हे भक्त कलश में जल लेकर मंदिर परिसर पहुंचे. पुरोहितों के मंत्रोच्चारण के बीच सभी अनुष्ठान विधि पूर्वक संपन्न कराया गया. खूंटी, सिमडेगा, गुमला जिला के विभिन्न जगहों से पहुंचे कीर्तन मंडलियों ने 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन किया. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. अनुष्ठान में तोरपा विधायक कोचे मुंडा अपनी धर्मपत्नी के साथ शामिल हुए. उन्होंने पंचमुखी हनुमान मंदिर में विराजमान बजरंगबली का दर्शन किया. कहा कि जो भक्ति में लीन रहता है, उसे ईश्वरी शक्ति मिलती है. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से लोगों में भक्ति का भाव बढ़ा है. आयोजन में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हरिमोहन सिंह, सचिव भवानी सिंह, बुद्धेश्वर सिंह, देवशरण महतो, हीरालाल महतो, शिव अवतार सिंह, महिपाल सिंह, नेहरू महतो, मंजीत सिंह खरवार, महावीर मांझी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version