21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों को रांची ले जाने की नौबत नहीं आने दें : स्वास्थ्य सचिव

स्वास्थ्य विभाग की राज्यस्तरीय टीम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

प्रतिनिधि, खूंटी स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने गुरुवार को खूंटी सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने सदर अस्पताल के सभी वार्ड, मातृ-शिशु केंद्र, एमटीसी, ओपीडी, इमरजेंसी, ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य विभागों का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में आयुष्मान भारत सहित अन्य कार्यक्रम की जांच की. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल को विकसित करने की काफी संभावनाएं हैं. आयुष्मान भारत में सदर अस्पताल खूंटी में 17 लाख रुपये प्रति महीने क्लेम किया जा रहा है. उसे आनेवाले वर्ष में 20 करोड़ रुपये प्रति माह तक ले जाने को कहा गया है. सदर अस्पताल में सभी प्रकार के सर्जन उपलब्ध हैं. उन्हें ऑपरेशन की संख्या बढ़ाने को कहा गया है. सभी स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को रांची सदर अस्पताल में एक्सपोजर विजिट करने को कहा गया है. श्री सिंह ने कहा कि खूंटी जिले के मरीजों को रांची ले जाने की नौबत नहीं आने दें. उन्होंने सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी को दो मॉड्यूलर ओटी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग बढ़ाने को कहा. उन्होंने बताया कि जिले में काफी बच्चे अंडरवेट पैदा हो रहे हैं. एक टीम बना कर इसका अध्ययन कराया जायेगा. उन्होंने सीएस और महिला रोग विशेषज्ञ को इस पर शोध कर प्रधान सचिव को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. नये निर्माणाधीन अस्पताल भवन के साथ कॉरिडोर तैयार करने को कहा. टीम ने सदर अस्पताल में नये अधिष्ठापित सिटी स्कैन मशीन का निरीक्षण किया. टीम में स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह, अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी, संयुक्त सचिव ललित मोहन शुक्ला, निदेशक प्रमुख डॉ राजेंद्र साही, निदेशक डॉ अनिल, राज्य अभियान निदेशक राजन कुमार, राज्य कार्यक्रम समन्वयक अबाय मिंज आदि शामिल थे. आयुष्मान आरोग्य मंदिर कालामाटी का लिया जायजा : अभियान निदेशक, संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग और राज्य कार्यक्रम समन्वयक ने कालामाटी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया. उन्होंने आरोग्य मंदिर में उपलब्ध संसाधन और सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने विभाग द्वारा प्रदान की जानेवाली सुविधा लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें