डॉक्टर्स डे पर सम्मानित किये गये चिकित्सक

डॉक्टर्स डे पर सम्मानित किये गये चिकित्सक

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2020 11:28 PM

तोरपा : डॉक्टर्स डे पर रेफरल अस्पताल तोरपा के चिकित्सकों को झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने सम्मानित किया. अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र व गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से केक काटा तथा एक-दूसरे को केक खिला कर डॉक्टर्स डे की बधाई दी.

मौके पर जेयूजे के महासचिव शिवकुमार अग्रवाल, प्रवक्ता अरविंद प्रताप, मुखिया विनीता नाग, सुनीता गुड़िया, मुखिया सुशांति कोनगाड़ी, प्रदान के को-ऑर्डिनेटर वंदना, शिशिर तोपनो, संतोष जायसवाल, सरवर इकबाल, विजय शेखर, विवेक, सुरेश, अजय आदि उपस्थित थे.

सम्मान से चिकित्सकों का हौसला बढ़ा है : डॉ मांझीरेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ नागेश्वर मांझी ने कहा कि इस तरह के सम्मान से चिकित्सकों का हौसला बढ़ा है. हम आगे दोगुने जोश के साथ अपनी टीम के साथ ईमानदारी से लोगों की सेवा करते रहेंगे.

उन्होंने इसके लिए एनयूजे को धन्यवाद दिया.इन्हें किया गया सम्मानित : डॉ नागेश्वर मांझी, डॉ मुकेश कनौजिया, डॉ आभा मरांडी, डॉ अंकिता, डॉ श्रुती प्रभा, डॉ अपूर्वा घोष, डॉ आभा मरांडी, डॉ सुदीप, डॉ सुधीर, डॉ कुलकांत, डॉ रंजीत, डॉ अनुमिता, डॉ चयन सिन्हा व डॉ मनीषा को सम्मानित किया गया.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version