सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक उपस्थित रहें

स्वास्थ्य विभाग की बैठक में उपायुक्त ने दिये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 4:39 PM

प्रतिनिधि, खूंटी :

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें. अस्पतालों में साफ-सफाई को प्राथमिकता दें. उक्त बातें उपायुक्त ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में कही. उपायुक्त ने अस्पतालों में साफ-सफाई, चिकित्सक व नर्स की उपस्थिति, मरीजों की जांच, मशीनों का शत-प्रतिशत इस्तेमाल, रोगी कल्याण समिति की नियमित बैठक, एमटीसी बेड की शत-प्रतिशत ऑक्यूपेंसी, ओपीडी/आइपीडी का संचालन, एएनसी रजिस्ट्रेशन, सिकल सेल, लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड निर्माण व मरीजों को लाभ देने सहित अन्य विषयों की समीक्षा की. उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर निर्देश दिया. कहा कि सभी संबंधित एमओआइसी यह सुनिश्चित करें कि उनके स्वास्थ्य केंद्रों में अनिवार्य रूप से चिकित्सक व नर्स उपस्थित रहें. उन्होंने नियमानुसार प्रतिदिन के रोस्टर का निर्धारण करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि बिना किसी कारण के सामान्य मामलों को चिकित्सक रेफर नहीं करें. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्तर से संभव इलाज को प्राथमिकता के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही करें. बैठक में एसडीओ दीपेश कुमारी, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी सहित सभी एमओआइसी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version