मारंगहादा व सायको थाना क्षेत्र से डोडा बरामद

डोडा को तस्करी करने के लिए जंगल में प्लास्टिक के बोरे में पैक कर छुपाकर रखा गया था. पुलिस ने कुल 210 किलो डोडा जब्त की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:36 PM

खूंटी

मारंगहादा थाना क्षेत्र के बिचागुटू से रांगरोंग जानेवाली सड़क के समीप स्थित जंगल से पुलिस ने डोडा बरामद की है. डोडा को तस्करी करने के लिए जंगल में प्लास्टिक के बोरे में पैक कर छुपाकर रखा गया था. पुलिस ने कुल 210 किलो डोडा जब्त की है. एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि डोडा को अज्ञात लोगों द्वारा तस्करी के लिए छुपाकर रखा गया था. इसकी सूचना मिलने पर टीम गठित कर छापेमारी की गयी और डोडा जब्त किया गया. छापेमारी में मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर कुमार विश्वकर्मा, एसएसबी के निरीक्षक मृत्युंजय कुमार, कृष्णकांत मेहता और सशस्त्र बल शामिल थे.

एटकेडीह जंगल से 171 किलो डोडा जब्त

सायको थाना क्षेत्र के एटकेडीह जंगल के समीप चट्टान से पुलिस ने डोडा बरामद की है. पुलिस ने छुपाकर रखे गये कुल 171.7 किलो डोडा को जब्त की है. एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि सायको पुलिस और एसएसबी हुंठ की टीम रूगड़ी, जिलिंगकेला, नामसिली, एटकेडीह क्षेत्र में संयुक्त अभियान चला रही थी. इसी क्रम में एटकेडीह जंगह के समीप चट्टान पर डोडा छिपाकर रखने की जानकारी मिली. जिसके बाद छापेमारी कर डोडा को जब्त कर लिया गया. अभियान में सायको थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्ब्रम, एसएसबी के सहायक कमांडेंट निलेश संतोष मासुले और सशस्त्र बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version