डोंबारी बुरू में शहादत को सलाम करने आज जुटेंगे हजारों लोग

खूंटी से 17 किमी दूर मुरहू प्रखंड में स्थित डोंबारी बुरू झारखंड के अस्मिता और संघर्ष का साक्षी है. यह स्थल बिरसा मुंडा और उनके लोगों के बलिदान की कर्मभूमि है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:55 PM

नौ जनवरी 1900 में सैकड़ों आदिवासी अंग्रेजों की गोली के हुए थे शिकार

भगवान बिरसा मुंडा और उनके लोगों के बलिदान की कर्मभूमि है डोंबारी बुरू

प्रतिनिधि, खूंटी

खूंटी से 17 किमी दूर मुरहू प्रखंड में स्थित डोंबारी बुरू झारखंड के अस्मिता और संघर्ष का साक्षी है. यह स्थल बिरसा मुंडा और उनके लोगों के बलिदान की कर्मभूमि है. डोंबारी बुरु यानी डोंबारी पहाड़. भगवान बिरसा मुंडा अपनी सेना संग्रहित कर अपने युद्ध कौशल से अंग्रेजों के विरुद्ध क्रांति का आगाज किया. यहीं से अंग्रेजों के खिलाफ उलगुलान का ऐलान किया. अंग्रेजों ने नौ जनवरी 1900 को इसी स्थल पर सैकड़ों आदिवासियों को मौत के घाट उतार दिया था. उन शहीदों की याद में डोंबारी बुरु में नौ जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है और मेले का आयोजन किया जाता है. मेला में कई लोग आकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. वहीं, डोंबारी बुरू साइल रकब में स्थित स्तूप में जाकर शहीदों को याद करेंगे. शहादत दिवस के अवसर पर गुरुवार को भी मेला का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर सुबह विधिवत पूजा-अर्चना कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. इसके बाद मेला में आये अतिथियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी. मेला में कल्याण मंत्री चमरा लिंडा, सांसद कालीचरण मुंडा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक राम सूर्या मुंडा, तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, उपायुक्त लोकेश मिश्र उपस्थित रहेंगे.

मेला को लेकर तैयारी पूरी

डोंबारी बुरू में शहादत दिवस पर लगने वाले मेले को लेकर तैयारी बुधवार को पूरी कर ली गयी. मुरहू बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा, मुखिया सुरजू हस्सा सहित अन्य अधिकारी डोंबारी बुरू जाकर तैयारियों का जायजा लिया. डोंबारी बुरू का रंग-रोगन किया गया. स्टेज बनाया गया और झालर लगाये गये. इसके अलावा मेला को लेकर पूरे क्षेत्र में दुकानें सज गयी है. वहीं, आयोजन समिति की ओर से एक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

डोंबारी बुरू का किया गया सौंदर्यीकरण

डोंबारी बुरू की तस्वीर में काफी बदलाव आया है. डोंबारी बुरू साइल रकब स्थित स्तूप परिसर का रंग-रोगन कर चमकाया गया है. वहीं आसपास में बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सियां बनायी गयी है. कुछ जगहों पर पेवर ब्लॉक बिछाया गया है. इसके अलावा सड़क की मरम्मत की गयी है. वहीं, अखरा के पास स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा का भी सौंदर्यीकरण किया गया है. नयी सीढ़ियां बनायी गयी है जो पहले की अपेक्षा चौड़ी है. इससे आसानी से लोग वहां चढ़कर माल्यार्पण कर सकेंगे.

कल्याण मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

डोंबारी बुरू में शहादत दिवस पर आयोजित मेला में कल्याण मंत्री चमरा लिंडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. विधायक राम सूर्या मुंडा ने बताया कि कल्याण मंत्री गुरुवार की सुबह 11 बजे झामुमो जिला कार्यालय पहुंचेंगे. वहां से डोंबारी बुरू जायेंगे. जहां वह मेला में हिस्सा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version