खूंटीः शहादत दिवस पर गुरूवार को डोंबारी बुरू में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. मौके पर खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा और तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने भगवान बिरसा मुंडा समेत वहां पर हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में बिरसाइत धर्म के अनुयायी, दूर-दराज और आसपास से आये आदिवासी और अन्य लोगों ने डोंबारी बुरू स्थित साइल रकब में चढ़कर शहीदों को नमन किया. इस दौरान अंग्रेजों के खिलाफ हुई लड़ाई में आदिवासियों के योगदान को याद किया गया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम और हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
खूंटी और तोरपा विधायक ने किया नमन
डोंबारी बुरू में गुरूवार को खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा और तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने एक साथ भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर मल्यार्पण किया. इसके अलावा उन्होंने वहां पर शहीदों हुए लोगों को भी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद की. दोनों विधायकों ने अंग्रेजों के खिलाफ हुए संघर्षों को याद करते हुए कहा कि खूंटी जिले के आदिवासियों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. हम उनके योगदान को कभी भी नहीं भूल सकते हैं. आज के दिन हम ऐसे शहीदों को नमन करते हैं. हमें शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद, सुशील पहान, शंकर सिंह मुंडा, सुरजू हस्सा, राहुल केसरी सहित अन्य उपस्थित थे.
खूंटी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व विधायक ने दी श्रद्धांजलि
डोंबारी बुरू में गुरूवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और खूंटी के पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. दोनों ही नेताओं ने डोंबारी बुरू में स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह वह स्थान है जहां बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के खिलाफ आदिवासियों को एकजुट कर आंदोलन छेड़ा था. हम यहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ बिरसा मुंडा ने लड़ाई लड़ी उसे पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए.
बिरसा मुंडा के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकताः रवि मिश्र
कांग्रेस जिला कमेटी ने भी गुरुवार को डोंबारी बुरू में भगवान बिरसा मुंडा सहित अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने कहा कि बिरसा मुंडा के जैसे दूरदर्शिता के धनी व्यक्ति शायद ही हिंदुस्तान को मिल पाएगा. उनकी सोच के कारण ही आज जल, जंगल, जमीन और आदिवासियों की हित की रक्षा बरकरार है. देश बिरसा मुंडा सहित अन्य आदिवासियों की कुर्बानी को कभी नहीं भूल सकता. मौके पर विलसन तोपनो, फूलचंद टूटी, अनमोल होरो, सुषमा भेंगरा, सुनीता गोप, शांता खाखा, मगरीता खेस आदि उपस्थित थे.
कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि
इसके अलावा जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, दयामनी बारला, दामु मुंडा, दुर्गावती ओड़ेया, लक्ष्मीनारायण मुंडा सहित अन्य ने भी श्रद्धांजलि दी.
Also Read: Jharkhand Crime News: जेल से छुड़ाने वाले की भाभी से ही कर बैठा प्यार, नाराज शख्स ने रेत दिया गला