विगत एक सप्ताह से पेयजलापूर्ति ठप, परेशानी

प्रखंड मुख्यालय में विगत एक सप्ताह से पानी की सप्लाई नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि कर्रा जल सहिया के पति ही जलमीनार का संचालन करते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2020 11:14 PM

कर्रा : प्रखंड मुख्यालय में विगत एक सप्ताह से पानी की सप्लाई नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि कर्रा जल सहिया के पति ही जलमीनार का संचालन करते हैं और उनकी लापरवाही के कारण उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में पेयजल नहीं मिलता है.

ग्रामीणों ने मुखिया व जल सहिया दोनों पर समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है. वहीं कर्रा पंचायत के मुखिया अजय टोप्पो का कहना है कि जलमीनार में लगाया गया मोटर हमेशा खराब हो जाता है, जिसे वर्तमान में कर्रा के स्थानीय व रांची से मिस्त्री बुला कर भी दिखाया गया.

लेकिन मोटर की मरम्मत नहीं हो सकी है. जिसके कारण उपभोक्ताओं को पेयजल की आपूर्ति करने में समस्या आ रही है. गौरतलब हो कि प्रखंड मुख्यालय में एक लाख लीटर की क्षमता का जलमीनार बना हुआ है.

Posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version