Loading election data...

खूंटी के बांदू गांव में एक महीने से बिजली गुल, अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीण

खूंटी के बांदू गांव में पिछले एक महीने से ट्रांसफार्मर खराब होने बिजली नहीं है. इस कारण से ग्रामीणों को समस्याओं का सामने करना पड़ रहा है.

By Kunal Kishore | May 20, 2024 6:40 PM

कर्रा,सगीर अहमद बंटी : खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के कच्चाबारी पंचायत अन्तर्गत बांदू गांव में बीते एक महीने से बिजली का दो ट्रांसफार्मर खराब हैं. खराब ट्रांसफार्मर रहने के कारण करीब सौ परिवार को अंधकार में रहना पड़ रहा है. आपको बता दें कि बांदू गांव में पिछले एक महीने से 100 केबी व 63 केबी का दो बिजली ट्रांसफार्मर खराब है, जिसे लेकर ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधि व विभाग को सूचना दिया है. इसके बावजूद भी ट्रांसफार्मर नहीं बन पाया है. विभाग के ढुलमुल रवैये से ग्रामीणों को मजबूरन अंधकार में रहना पड़ रहा है.

Also Read : राजधानी के कई इलाकों में तीन से चार घंटे तक कटी रही बिजली

अंधेरे के कारण स्कूली छात्रों की पढ़ाई-लिखाई में संकट

बिजली नहीं रहने के कारण छात्रों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल पर्याप्त रोशनी की सुविधा नहीं होने से स्कूली बच्चों को पढ़ने-लिखने में परेशानी हो रही है. अंधेरा होने के बाद पूरे इलाके में अंधकार छा जाता है. इसके लिए लोगों को मोबाइल और टॉर्च इत्यादि चार्ज करने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी की समय है और इस मौसम में अक्सर सांप व जहरीले जीव-जंतु बाहर आ जाते है. ऐसे में रोशनी की सुविधा न होने से हमेशा खतरा बना रहता है. गांव के कई घर लालटेन व डिबरी के भरोसे हैं, जिससे कि किरासन तेल की समस्या बनी हुई है. ऐसे में घर कि महिलाएं शाम होते ही बच्चों व परिवार के अन्य लोगों को जल्दी खाना खिलाकर सो जाती है. बांदू गांव में बिजली नहीं रहने के कारण यह गांव 40 साल पीछे चला गया है.

Also Read : गारो गांव के लोगों ने कहा : बिजली नहीं तो वोट नहीं

Also Read : जैंतगढ़ में छह से आठ घंटे मिल रही बिजली, उपभोक्ताओं में आक्रोश

Also Read : बिजली ठप रहने से झरिया क्षेत्र में नहीं हुई जलापूर्ति, लोग परेशान

Next Article

Exit mobile version