बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों के बीच गर्म कपड़े बांटे
जोय बाखला ने पांचवीं अनुसूची और राजनीतिक चेतना जागृत करने पर बल देते हुए कहा कि अबुआ दिशूम अबुआ राइज की स्थापना वीर बिरसा मुंडा का सपना साकार मिलजुल कर करें.
खूंटी. मुरहू के डोल्डा गांव स्थित आरसी मिशन स्कूल में सोमवार को स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया गया. रांची प्रोविंस की ओर से वर्किंग पीपुल्स एलाएंस के पदाधिकारियों ने जरूरतमंदों को गर्म कपड़ा प्रदान किया. अधिवक्ता फादर महेंद्र पीटर तिग्गा ने बताया कि डोलडा में दूसरी बार गर्म कपड़ों का वितरण किया जा रहा है. बलराम ने कहा कि जबतक गांव-गांव में पेसा कानून, पारंपरिक रूढ़ी व्यवस्था को मजबूत नहीं करेंगे तबतक झारखंड में अबुआ दिशूम अबुआ राइज नहीं आयेगा. टीएसी सदस्य रतन तिर्की ने गांव समाज समुदाय को उनके संवैधानिक अधिकारों और कानूनी जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम सभा गांव की सर्वाेच्च सभा होती है. पांचवीं अनुसूची क्षेत्र होने के कारण मुंडा समाज समुदाय में पारंपरिक अगुओं को पुरी मान्यता पेसा कानून में दी गई है. जोय बाखला ने पांचवीं अनुसूची और राजनीतिक चेतना जागृत करने पर बल देते हुए कहा कि अबुआ दिशूम अबुआ राइज की स्थापना वीर बिरसा मुंडा का सपना साकार मिलजुल कर करें. इस अवसर पर क्रिसमस गैदरिंग की गयी. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. संचालन युवा संघ और महिला संघ द्वारा किया गया. इस अवसर पर डोलडा पारिश के पारिश प्रीस्ट ब्रदर सुशांत, ब्रदर अमर एसजे, फादर एंथ्रेस मिंज, फादर सीरिल गुड़िया, फादर अजीत, सिस्टर ग्रेस, सिस्टर पुष्पा, फादर इग्नेश लकड़ा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है