कार्यक्रम को सफल बनायें कर्मचारी : बीडीओ
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर बैठक
प्रतिनिधि, तोरपा : आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक हुई. इसमें बीडीओ कुमुद कुमार झा ने कार्यक्रम को लेकर प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी और अधिकाधिक ग्रामीणों को लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने को कहा. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में लोग योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं. शिविर में ऐसे लोगों को योजना की जानकारी दें तथा अर्हता रखनेवाले लाभुकों को योजना का लाभ दिलायें. कहा कि शिविर में जिन अधिकारी व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति जिस काम के लिए किया गया है, वे ईमानदारी से काम करें. बैठक में सीडीपीओ पूजा कुमारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता रावेल होरो, रेफरल अस्पताल के प्रभारी मिदेन मुंडू, डॉ अंकिता, डॉ अनिकेत, सरवर इकबाल, विजय शेखर, अनीता भेंगरा, बिमल आदि उपस्थित थे. आज डोड़मा में लगेगा शिविर : प्रखंड में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत डोड़मा पंचायत से की जायेगी. डोड़मा पंचायत भवन में शुक्रवार को शिविर लगाया जायेगा. 31 अगस्त को ओकड़ा, दो सितंबर को सुंदारी, तीन सितंबर को जरिया, चार को उकरीमाड़ी, पांच सितंबर को तोरपा पूर्वी तथा तोरपा पश्चिमी, छह सितंबर को हुसीर, नौ सितंबर को मरचा तथा अम्मा, 10 सितंबर को दियांकेल, 11 सितंबर को कमड़ा, तपकारा तथा फटका, 12 सितंबर उड़ीकेल तथा 13 सितंबर को बरकुली पंचायत में शिविर लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है