प्राथमिकता से आवेदनों का करें निष्पादन : सचिव

मुरहू के हस्सा में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 10:14 PM

प्रतिनिधि, खूंटी : जिले में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मुरहू के हस्सा में आयोजित शिविर में पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार शामिल हुए. उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत दीप जला कर की. शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया. सचिव ने अधिकारियों को सक्रिय होकर प्राथमिकता के आधार पर लाभुकों के आवेदन का निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया. जिसमें उन्होंने 125 लाभुकों को सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत धोती-साड़ी, छह लाभुक को सर्वजन पेंशन के तहत पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया. सात लाभुकों को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, साइकिल वितरण योजना के तहत स्कूली बच्चों को साइकिल का लाभ दिया. दो लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया. वहीं जेएसएलपीएस समूह की दीदीयों को सामुदायिक निवेश के रूप में एक लाख रुपये का चेक दिया. इसके अलावा भी कई योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया. सचिव ने कार्यक्रम स्थल में पौधारोपण भी किया. मौके पर उपायुक्त लोकेश मिश्र, डीडीसी श्याम नारायण राम, डीसीएलआर, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे. पंचघाघ का किया भ्रमण : पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार ने पंचघाघ जलप्रपात का भ्रमण किया. उन्होंने पंचघाघ में सैलानियों के लिए शौचालय और कॉमन किचेन बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने पंचघाघ में पर्यटकों को असुविधा नहीं होने देने को कहा. पंचघाघ का भ्रमण करने के बाद उन्होंने वहां की खूबसूरती की प्रशंसा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version