10वीं व 12वीं की छात्राओं को दी गयी विदाई

संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय तोरपा में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 8:03 PM

प्रतिनिधि, तोरपा.

संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय तोरपा में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 10वीं व 12वीं कक्षा की छात्राओं को विदाई दी गयी. समारोह का शुभारंभ मुख्य अनुष्ठाता रेवरेन फादर हेरमन कुजुर ने पवित्र मिस्सा बलिदान कर किया. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आप अपने जीवन को सुंदर बनाये, शरीर को नहीं. आप की सफलता विद्यालय की सफलता होगी. आप निरंतर आगे बढ़ते जायें. हमें मिले सभी कृपा के लिए ईश्वर को धन्यवाद दें. अपने माता-पिता, गुरुजन को भी धन्यवाद दें, जिनकी मदद से आज यहां तक पहुंचे हैं. कहा कि हम सब विद्यार्थी हैं, हमें पढ़ाई पर ही अधिक ध्यान देना चाहिए. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर अलमा ने अपने संदेश में कहा कि ””””झारखंड की युवक-युवतियों में कला की कमी नही है, लेकिन उनमें अगुवाई की कमी है. इसलिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए. लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए. छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर अल्मा बिलुंग ने किया. मौके पर सिस्टर प्रसिन्ता, सिस्टर सुभाषिनी, सिस्टर अनिता, सिस्टर रोसालिया, ज्ञान, महेश, अभिषेक, अनुपम, मसीह, मिस किरण, शीतल सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version