केवीके से जुड़कर काम करें किसान

कृषि अभियांत्रिकी निदेशालय खोलने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 11:25 PM

प्रतिनिधि, तोरपा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नयी दिल्ली के उपनिदेशक श्याम नारायण झा गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र तोरपा पहुंचे. उन्होंने केंद्र के परिसर में पौधरोपण कर निरीक्षण किया. इसके पश्चात नवनिर्मित मंथन हॉल का उदघाटन किया. हॉल में वैज्ञानिक व किसान मिलकर कृषि संबंधी विषयों पर चर्चा करेंगे. कृषकों से किया संवाद : उपनिदेशक ने कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों से संवाद किया. कहा की किसान कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़कर काम करें. अपनी समस्या साझा करें, उसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा. केवीके किसानों को तकनीकी सहयोग करेगा. कहा कि यह क्षेत्र लाह के लिए प्रसिद्ध है. उस पर भी काम करने की जरूरत है. किसान व केवीके मिलकर क्षेत्र में समृद्धि ला सकते हैं. मशीन किसान की क्षमता को बढ़ाता है. कहा कि भारत सरकार के लिए कृषि और किसान प्रथम है. पीएम का आदेश है कि केवीके को आधुनिक बनायें. नये कृषि विज्ञान केंद्र खोलने की भी योजना है. कहा कि गांव के किसान को व्यवसायी की तरह बनाना है, तभी किसान समृद्ध होंगें. राष्ट्रीय कृषि उच्चत्तर प्रसंस्करण संस्थान रांची के निदेशक अभिजीत कर ने भी किसानों को पैदावार बढ़ाने के टिप्स दिये. कृषि विज्ञान केंद्र तोरपा (खूंटी) के अध्यक्ष डॉ दीपक राय ने केवीके का कार्यों की जानकारी दी. संचालन डॉ राजन चौधरी ने किया. मौके पर बृजराज शर्मा, डॉ ओमप्रकाश खटवा, डॉ किशोर ग्वाने, प्रदीप पुनिया, मुनीब रफीक, धर्मेंद्र कुमार, आशुतोष प्रभात, जयलाल तोपनो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version