खूंटी में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू, 95 प्रतिशत तक लक्ष्य प्राप्त करने का मिला है निर्देश
फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की शुरुआत हुई. उपायुक्त शशि रंजन ने डीइसी व एल्बेंडाजोल दवा खाकर अभियान की शुरुआत की.
खूंटी : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की शुरुआत हुई. उपायुक्त शशि रंजन ने डीइसी व एल्बेंडाजोल दवा खाकर अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करें. अभियान को ग्राम स्तर पर भी सफल बनायें. उन्होंने हर हाल में 95 प्रतिशत तक लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया.
प्रखंडों में भी अभियान को व्यापक स्तर पर चलाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाने को कहा. सिविल सर्जन डॉ साथी घोष ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर पर दवा खिलायी जा रही है. वहीं छूट गये लोगों को घर-घर जाकर दवा खिलायी जायेगी. जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र, पीएचसी, सीएचसी सहित अन्य स्थानों को बूथ बनाया गया है.
जिले में कुल 549180 व्यक्तियों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ दो वर्ष से कम आयु के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को दवा नहीं खिलायी जायेगी. अभियान का समापन 25 अगस्त को होगा. मौके पर डीआरसीएचओ डॉ अजीत खलखो, डीपीएम कानन बाला तिर्की, मलेरिया निरीक्षक अनिल प्रसाद, अरुण कुमार, सुनिता दास, संतोष सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.