बालू की अवैध तस्करी मामले में प्राथमिकी दर्ज
खनन विभाग ने जरियागढ़ थाना क्षेत्र से बालू की अवैध तस्करी करते हुए मंगलवार की रात कुल 17 हाइवा को जब्त किया है
By Prabhat Khabar News Desk |
April 11, 2024 9:01 PM
खूंटी
खनन विभाग ने जरियागढ़ थाना क्षेत्र से बालू की अवैध तस्करी करते हुए मंगलवार की रात कुल 17 हाइवा को जब्त किया है. जब्त वाहनों के मालिक और चालक के खिलाफ खनन विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिला परिवहन विभाग से जब्त किये गये हाइवा के मालिकों की पहचान भी की जा रही है. जिसमें 10 से अधिक हाइवा एक ही व्यक्ति के नाम से पाया गया है. वह सिसई निवासी अभिषेक उर्फ चिंटू बताया जाता है. खनन विभाग को मिली जानकारी के अनुसार वह अवैध उत्खनन में भी संलिप्त है. वहीं एक स्थानीय व्यक्ति प्रेम नाथ साहू को भी अवैध उत्खनन का आरोपी पाया गया है. जिला खनन पदाधिकारी राम नरेश सिंह ने बताया कि नदी से बालू निकालकर वन क्षेत्र में डंप किया गया था. इस संबंध में वन विभाग को भी लिखा गया है. वन विभाग द्वारा भी मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
प्रतिदिन 30 से 40 वाहनों में होती है तस्करी
जिले के रनिया, तोरपा, कर्रा और जरियागढ़ थाना क्षेत्र से प्रतिदिन बालू की तस्करी की जाती है. खनन विभाग को मिली सूचना के अनुसार रात में लगभग 30 से 40 हाइवा से बालू की तस्करी की जाती है. हालांकि हकीकत में इसकी संख्या दोगुनी तक है. तस्करी कर बालू को रांची ले जाया जाता है, जहां ऊंची कीमत में बेचा जाता है.
थार और स्कॉर्पियो से होती है रेकी
बालू के अवैध तस्करी करनेवाले माफिया लगातार सक्रिय हैं. नाममात्र की कार्रवाई के कारण उनके अंदर भय भी नहीं है. जानकारी के अनुसार बालू माफिया रात में थार और स्कॉर्पियो से बालू तस्करी के लिए रेकी करते हैं. वहीं इन्हीं महंगे कार से स्कॉट कर हाइवा को रांची ले जाते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं वे खनन विभाग के वाहनों की भी रेकी करते रहते हैं. जिससे वे पकड़े नहीं जायें.