सामुदायिक पुलिसिंग के तहत फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

मुरहू के एलएन मैदान में तीन दिवसीय पंचायतस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:25 PM

खूंटी. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शुक्रवार को मुरहू के एलएन मैदान में तीन दिवसीय पंचायतस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. उदघाटन एसडीपीओ वरुण रजक और सर्किल इंस्पेक्टर किशुन दास ने संयुक्त रूप से किया. उन्होंने कहा कि खूंटी जिला खिलाड़ियों की खान है. जिले से सभी खेलों के उम्दा खिलाड़ी उभरकर बाहर निकलते हैं. कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से प्रतियोगिता ग्रामीण और पुलिस के बीच बेहतर संबंध को स्थापित करने के लिए आयोजित की गयी है. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है. उदघाटन मैच पुलिस एकादश और जनता एकादश के बीच खेला गया. जिसमें जनता एकादश की टीम पेनाल्टी शूटआउट में 4-1 गोल से विजयी रही. प्रतियोगिता के पहले दिन चार मैच खेले गये. जिसमें कुदा पंचायत और गनालोया पंचायत की टीम अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश की. मौके पर प्रमुख एलिस ओड़ेया, उपप्रमुख अरुण साबू, थाना प्रभारी गॉडविन केरकेट्टा, जिप सदस्य नेलानी देमता, दयामनी मुंडू, मुखिया ज्योति ढोढ़राय, बबलू खान, राजकुमार महतो, नइमुद्दीन खान, चंद्रप्रभात मुंडा, सकलदीप भगत, विनोद शर्मा, रामा साव, रोशन महतो, समीर, शिबलू सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version